
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के फैंस का इंतजार अब खत्म हो गया है। फिल्म ‘पुष्पा 2’ Pushpa 2 Trailer का ट्रेलर अब जारी कर दिया गया है। सामने आए ट्रेलर में हर कोई सिर्फ पुष्पा को ही ढुंढ रहा है। ‘पुष्पा 2’ Pushpa 2 Trailer के इस 3.14 मिनट के ट्रेलर में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की धमाकेदार एंट्री दिखाई गई है।
ट्रेलर वीडियो (Pushpa 2 Trailer) में बताया गया है कि तिरुपति जेल से ‘पुष्पा’ भाग गया है. अब उसे ट्रेस नहीं किया जा पा रहा है। लेकिन 1 महीने के दंगे के बाद एक वीडियो मीडिया के पास आता है, जिसमें लोग ऐसा कुछ देखते हैं की सभी को हैरानी होती है।
प्राप्त किए गए इस वीडियो को शेरों को मॉनिटर करने वाले केमरों के केप्चर किया है। जिसमें एक टाइगर गुर्राते हुए सामने आता है, लेकिन अचानक वह पीछे हटने लगता है। ऐसा इस लिए क्योकिं यहां कोई और नहीं खुद पुष्पा उसके सामने आ जाता है।
बता दें कि फिल्म पुष्पा 1 ने पर्दे पर सारे रिकोर्ड तोड़ दिए थे। फिल्म के गाने से लेकर एक्शन सीन और डायलॉग्स सभी ने धमाल मचा दिया था। लोग इस फिल्म के डायलॉग्स भी रट गए थे, फिल्म के गाने लाखों लोगों ने रील भी बनाया था। ऐसे में फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।