
Suhani parekh golden bra: नीता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर के गाला इवेंट में लोगों का ध्यान एक महिला ने ऐसा खींचा कि देखते ही देखते फोटो वायरल हो गई। NMACC के 3 दिन चले वेंट में हॉलीवुड बॉलीवुड और कल्चरल आर्टिस्ट पहुंचे थे। अंबानी फैमिली के सीमेंट में नेशनल इंटरनेशनल आर्टिस्ट शामिल हुए और सभी ने एक से बढ़कर एक आउटफिट्स पहने थे।
इस इवेंट में फेमस ज्वेलरी डिजाइनर सुहानी पारेख भी पहुंची और उनका लुक सबसे अलग था। जिनकी तस्वीरें देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। सुहानी अभी प्रेग्नेंट है तो उन्होंने अपने लुक को अपनी क्रिएटिविटी से और भी अधिक खूबसूरत बना दिया। सुहानी ने नेता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर के इवेंट में 24 कैरेट गोल्ड बेली आर्मर ड्रेस पहनी थी। 24 कैरेट गोल्ड बेली आर्मर के द्वारा उन्होंने बेहद स्टाइलिश तरीके से अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था।