RoseMall365.fun
Telegram Group

Nokia ने चोरी छिपके से लॉन्च किया सस्ता स्मार्टफोन, कीमत 8000 रुपये से कम

Nokia C12 Pल

Nokia ने अपने नए फोन Nokia C12 Plus को भारत में लॉन्च कर दिया है। Nokia C12 Plus एक एंट्री लेवल फोन है, जिसमें एंड्रॉयड 12 (Go Edition) है। इसके अलावा नोकिया के इस फोन में 6.3 इंच की HD+ डिस्प्ले है। Nokia C12 Plus में Unisoc का ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। Nokia C12 Plus में 2 GB रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी।

Nokia C12 Plus की कीमत

Nokia C12 Plus की कीमत 7,999 रुपये रखी गई है। इस कीमत में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। बता दें कि Nokia C12 को 5,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था।

Also Read -   599 रुपये में मिल रहा Moto E40 स्मार्टफोन, खरीदने से पहले जानें ऑफर की डिटेल्स

Nokia C12 Plus की स्पेसिफिकेशन

Nokia C12 Plus में एंड्रॉयड 12 का गो एडिशन है। इसके अलावा फोन में 6.3 इंच की HD+ डिस्प्ले है। डिस्प्ले की स्टाइल वॉटरड्रॉप नॉच है। इसमें Unisoc का ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.6Hz है। फोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है।

Nokia C12 Plus का कैमरा

Nokia C12 Plus में 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है जिसके साथ एलईडी फ्लैश लाइट है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ कई सारे फीचर्स मिलेंगे।

Also Read -   Samsung Galaxy F14 स्मार्टफोन आज होगा लॉन्च, इतनी कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स

Nokia C12 Plus की बैटरी

Nokia C12 Plus में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 802.11b/g/n, ब्लूटूथ 5.2, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, 3.5mm का हेडफोन जैक है। इसमें 4000mAh की बैटरी है।