एक्ट्रेस मौनी रॉय हाल ही में NMACC गाला नाइट में पहुचीं थीं। जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस इवेंट के दौरान एक्ट्रेस मौनी रॉय ने रॉय ब्लू ऑफ शोल्डर गाउन पहना हुआ था। अपने इस आउटफिट में एक्ट्रेस बेहद ही शानदार लग रहीं थीं। हालांकि फैंस को उनका ये लुक बेहद पसंद आया। मौनी रॉय का ये डिजाइनर गाउन आगे से तितली की तरह बनाया गया है जो लोगों को काफी यूनिक लग रहा है। अपने आउटलुक को कंप्लीट करने के लिए मौनी रॉय ने बालों का पोनीटेल बनाया हुआ है और साथ ही मैचिंग के झुमके भी पहने हुए हैं।
स्मोकी आईमेकअप और न्यूड शेड लिप्सटिक लगा कर एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को और भी ज्यादा बखूबी से निखारा है। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं मौनी रॉय कैमरे के सामने अपना बैकलेस फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं और साथ ही एक से बढ़कर एक सेक्सी अंदाज में पोज देते हुए फोटोज क्लिक करवा रही हैं। मौनी रॉय के वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में देखा गया था। अब वो इन दिनों इंस्टाग्राम पर ग्लैमरस का तड़का लगा रही हैं।