वित्त वर्ष 2023-24 के पहले दिन आम लोगों को ऑयल और गैस मार्केटिंग कंपनियों ने बड़ी राहत दी है। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा नहीं देखने को नहीं मिला है। वहीं दूसरी ओर कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है।
घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं
देश के चारों में महानगरों में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आईओसीएल की वेबसाइट के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1,103 रुपये ही है। जबकि कोलकाता में 1,129 रुपये, मुंबई में 1102.50 रुपये और चेन्नई में 1118.50 रुपये चुकाने होंगे।
सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर
वहीं दूसरी ओर कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में गिरावट देखने को मिली है। देश की राजधानी दिल्ली और मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर 91.5 रुपये दाम कम किए गए हैं। वहीं दूसरी ओर कोलकाता में 89.5 रुपये और चेन्नई में 75.5 सस्ता किया गया है। जिसके बाद दिल्ली में 2028 रुपये, कोलकाता में 2132 रुपये, मुंबई में 1980 रुपये और चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 2192.50 रुपये हो गए हैं।