RoseMall365.fun
Telegram Group

इस तारीख से पहले कर ले पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक, नही तो देना पड़ेंगा ₹10000 का जुर्माना, फिर होगी दिक्कत

pan aadhaar link

Pan Aadhaar Link Deadline: पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंकिंग की नई डेडलाइन 30 जून 2023 है। आप इस डेडलाइन तक 1000 रुपये के जुर्माने के साथ पैन-आधार की लिंकिंग करा सकते हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी बताया है कि 30 जून के बाद लिंकिंग कराने पर ज्यादा जुर्माना देना पड़ सकता है।

वित्त मंत्री का क्या कहना था

बीते दिनों निर्मला सीतारमण ने पैन को आधार से नहीं जोड़ने पर लगने वाले जुर्माने का बचाव करते हुए बताया कि 31 मार्च, 2022 तक यह सुविधा मुफ्त थी। वहीं पिछले साल 1 अप्रैल से 500 रुपये का विलंब शुल्क लगाया जा रहा था, जिसे बाद में 1 जुलाई से बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दिया गया था। वित्त मंत्री ने बताया था कि 30 जून 2023 से पहले आधार से लिंक नहीं किया गया तो पैन निष्क्रिय हो जाएगा। वहीं, इसके बाद लिंकिंग पर जुर्माने की राशि बढ़ जाएगी।

Also Read -   Dengue Virus: डेंगू होने पर शरीर में दिखते हैं ये लक्षण, भूलकर भी न करें ये काम, नही तो हो सकती है…

कितना तक लगेगा जुर्माना

आयकर अधिनियम की धारा 272बी के अनुसार 10,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। बता दें कि पैन निष्क्रिय हो जाने की स्थिति में आप वित्तीय लेनदेन नहीं कर सकते हैं। आयकर रिटर्न दाखिल करना हो या बैंक खाता खोलना, ये सबकुछ प्रभावित होगा। वहीं, क्लेम लेने में भी दिक्कत आएगी।

बता दें कि पैन-आधार की लिंकिंग असम, जम्मू एंड कश्मीर और मेघालय के निवासी के लिए जरूरी नहीं है। वहीं, एक अनिवासी भी आधार-पैन कार्ड को लिंक कराने के लिए बाध्य नहीं है। इसके अलावा जिसकी उम्र 80 वर्ष या उससे अधिक है या फिर भारत के नागरिक नहीं हैं, उनके लिए भी लिंकिंग अनिवार्य नहीं है।

Also Read -   खूबसूरत ISI हसीना बिहार में गिरफ्तार, भारत में फैला रही थी आतंक