Telegram Group

7th Pay Commission: सरकारी कर्मचार‍ियों की हुई मौज, सरकार ने बढ़ा द‍िया DA, जान‍िए कितनी बढ़कर आएंगी सैलरी?

7th Pay Commission

7th Pay Commission DA Hike: केंद्र सरकार की तरफ से प‍िछले द‍िनों महंगाई भत्‍ता बढ़ाए जाने के बाद अब ब‍िहार कैब‍िनेट ने कर्मचार‍ियों के ह‍ित में बड़ा फैसला ल‍िया है। इसके अलावा कैब‍िनेट की तरफ से फैसला क‍िया गया क‍ि राज्य सरकार के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए एक आयोग का गठन क‍िया जाएगा।

महंगाई भत्‍ता बढ़कर 38 से 42 प्रत‍िशत हुआ

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में फैसला किया गया कि राज्य के कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते (DA Hike) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी. इस बढ़ोतरी के बाद कर्मचार‍ियों का महंगाई भत्‍ता 38 प्रत‍िशत से 42 प्रत‍िशत हो गया है। कर्मचार‍ियों को बढ़े हुए डीएक का फायदा 1 जनवरी 2023 से म‍िलेगा। महंगाई भत्‍ते में बढ़ोतरी का फायदा राज्‍य सरकार के पेंशनर्स को भी म‍िलेगा, कर्मचार‍ियों को अप्रैल की सैलरी के साथ तीन महीने का डीए म‍िलेगा।

Also Read -   पति ने पत्नी पर लगाया रेप का आरोप, बच्चों का कराया DNA टेस्ट, सामने आई चौकानें वाली बात

सैलरी बढ़ने का गण‍ित

इस बढ़ोतरी के बाद DA में 4 प्रत‍िशत का इजाफा हुआ है। उदाहरण के ल‍िए क‍िसी कर्मचारी की बेस‍िक सैलरी 20000 रुपये है तो पहले उसे अभी 38 प्रत‍िशत के ह‍िसाब से 7600 रुपये महंगाई भत्‍ता म‍िल रहा होगा। अब 4 प्रत‍िशत बढ़ोतरी के बाद यह डीए 42 प्रत‍िशत यानी 8400 रुपये हो गया। यानी डीए बढ़ने के बाद कर्मचार‍ियों की सैलरी में 800 रुपये महीने (सालाना 9600 रुपये) का इजाफा हुआ।

Also Read -   पति ने लिया कर्ज, तो फाइनेंसर ने किया कई बार रेप, फिर बनाया दरिंदगी का वीडियो