
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक अजीबोगरीब कांड सुनने को मिला हैं। खेत में शौच के गए युवक के पेट में सांप घुस गया। युवक चीखते चिल्लाते खून से लथपथ हालत में घर पहुंचा तो ये नजारा देख घरवालों के भी होश उड़ गए। आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
प्राइवेट पार्ट के रास्ते घुसा सांप
युवक ने डॉक्टर को बताया कि जब वह खेत में शौच के लिए गया था उसी दौरान कुछ काले रंग की चीज अंदर जाते हुई दिखाई दी, जिसके बाद उसके प्राइवेट पार्ट से खून आने लगा। जब डॉक्टरों ने इसकी जांच की तो वह भी हैरान रह गए।
जांच में निकली ये बात
डॉक्टरों ने बताया कि युवक जब शौच के लिए गया था तो उसके प्राइवेट पार्ट में कोई लकड़ी लग गई थी, जिसके कारण उसे खून आने लगा था। उसे लगा कि उसके पेट में सांप चला गया है, जिसके कारण वह परेशान हो गया था। युवक ने नशा कर रखा है, जिसके कारण वह कुछ समझ नहीं पा रहा है।