
Electric Scooter: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री काफी तेजी से बढ़ है। इस सेगमेंट में पुरानी कंपनियों के साथ नई कंपनियों की भी एंट्री हुई है। ओला इलेक्ट्रिक अभी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। हालांकि, ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर थोड़े महंगे हैं। इस बीच एक और नई इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी की डिमांड बढ़ती जा रही है। इस कंपनी का नाम एम्पियर इलेक्ट्रिक है।
IPL में खिलाड़ियों को दे रही स्कूटर
कंपनी ने मौजूदा IPL T20 सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के साथ आधिकारिक EV पार्टनर के रूप में हाथ मिलाया है। इस पार्टनरशिप के तहत बेंगलुरु में होने वाले हर मैच में कंपनी “इलेक्ट्रिक RCB प्लेयर” को एक लिमिटेड एडिशन RCB थीम्ड प्राइमस स्कूटर दे रही है। Ampere Primus RCB एडिशन लिमिटेड संख्या में बनाया जाएगा और इसकी कीमत की घोषणा अभी बाकी है। एम्पीयर प्राइमस आरसीबी एडिशन प्री-बुकिंग के लिए 499 रुपये में उपलब्ध होगा।
रेंज, स्पीड और फीचर्स
एम्पीयर प्राइमस आरसीबी एडिशन 3.4 kW PMS इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है और 77 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकता है. स्कूटर सिर्फ 4.2 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे से रफ्तार तक पहुंच सकता है। स्कूटर एलएफपी बैटरी पैक के साथ आता है, जिसकी लाइफ 1 लाख किलोमीटर से ज्यादा है। बैटरी एक बार चार्ज करने पर 107 किमी की रेंज देती है और इसे पांच घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।