
Corona Virus: भारत में कोरोना वायरस एक बार फिर बढ़ने लगा है। रोजाना कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को राहत के बाद मंगलवार को कोरोना के 521 मामले सामने आए हैं। वहीं, एक मरीज की मौत हुई है। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 15.64 प्रतिशत हो गई है। इस तरह राजधानी दिल्ली के अलावा आसपास के शहरों में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है।