देश मे कोरोना वायरस के केस फिर से बढ़ने लगें है। पिछले 24 घंटे में 10,753 नए केस सामने आए हैं। अगर यही आलम रहा तो मई महीने के मध्य तक कोरोना अपने पीक पर होगा।
आईआईटी कानपुर के एक प्रोफेसर डॉक्टर महिंद्रा अग्रवाल ने मैथमेटिकल मॉडल के आधार पर बताया कि मई के मध्य तक देश में प्रति दिन 50-60 हजार कोरोना केस सामने आ सकते हैं। हालांकि, यह मॉडल अभी शुरुआती फेज में है और आने वाले सप्ताह में इसपर और भी कैलकुलेशन किए जाएंगे।
भारत में 6 दिनों के भीतर 51,406 केस दर्ज किए गए हैं। इनमें 13 अप्रैल को 10,158, 14 अप्रैल को 11,109 और 15 अप्रैल को 10,753 मामले दर्ज किए गए हैं। मसलन, पिछले तीन दिनों से कोरोना के मामले 10 हजार से ज्यादा दर्ज किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि एक्टिव केस 53,720 हो गए हैं।