
CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बढ़ते कोरोना के नए मामलों के बीच राज्य स्तरीय कोविड सलाहकार समिति और उच्चस्तरीय टीम-9 के साथ समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। सीएम योगी ने कहा कि अस्पतालों में मास्क का प्रयोग अनिवार्य हो। कोविड से बचाव के लिए जागरूकता बढाएं, बुजुर्ग, बच्चे और बीमार लोग भीड़भाड़ से बचें।
सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नगर निकाय चुनाव के बीच हर व्यक्ति की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित हो। राज्य निर्वाचन आयोग से संवाद कर उपाय लागू करें। मतदान कार्मिकों को कोविड सुरक्षा किट उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने आगे कहा कि हर जिले में डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल तत्काल क्रियाशील हो।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 1791 एक्टिव केस हैं और अप्रैल माह में अब तक पॉजिटिविटी दर 0.65% रही है। योगी ने कहा कि पिछले अनुभवों को देखते हुए यह आवश्यक होगा कि हम हर स्तर पर सतर्क रहें। हमें अलर्ट मोड में रहना होगा। लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, वाराणसी, आगरा और मेरठ जनपद में विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। कोविड के हर संदिग्ध मरीज को तत्काल चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई जाए। स्थानीय जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित करते हुए सभी जिलों में डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल तत्काल क्रियाशील कर दिया जाए।