Telegram Group

रसगुल्ला को लेकर आपस मे भिड़े दूल्हा दुल्हन, एक दूसरे ने खूब मारें थप्पड़, देखें Video

n4922217541682059740134fb913160077cec199baf4b7b7e7f2fb5d2778ca1f5d3976330d0c01169154f87

Bride Groom Video: इंटरनेट की दुनिया में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां रोजाना सैकड़ों-हजारों की संख्या में वीडियो अपलोड किए जाते हैं। लेकिन इनमें कुछ ही ऐसे होते हैं, जो सबका दिल जीत लें।लोगों को हंसाने के उद्देश्य से शादी वाले कंटेंट तैयार किए जाते हैं।

सोशल मीडिया पर ध्यान खींच रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन जयमाला के लिए स्टेज पर हैं। रस्मों के तहत अब वो एक दूसरे को मिठाई खिलाना चाहते हैं। दूल्हा यहां मिठाई खिलाने में दुल्हन के साथ जबरदस्ती कर देता है। इस बात से वो काफी चिढ़ जाती है फिर देखते ही देखते दोनों में मारपीट शुरू हो जाती है। मेहमानों को भी स्टेज पर आना पड़ता है ताकि दोनों को शांत कराया जाए।

Also Read -   रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था शख्स, तभी आ गई ट्रेन, तभी बाइक सवार गिर गया और हो गया ये…