दिल्ली। नया वित्तीय वर्ष 2023-24 एक अप्रैल यानी आज से शुरू हो गया है। बता दें कि अप्रैल में बारह दिन बैंकों में छुट्टी होने से ग्राहकों को भारी झटका लग सकता है।
1 अप्रैल – बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग
2 अप्रैल- रविवार
4 अप्रैल- महावीर जयंती
7 अप्रैल- गुड फ्राइडे
8 अप्रैल- सेकंड सैटरडे
9 अप्रैल- रविवार
14 अप्रैल- बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती
16 अप्रैल- रविवार
22 अप्रैल- चौथा शनिवार
23 अप्रैल- रविवार
30 अप्रैल- रविवार
(अप्रैल में एक अवकाश ईद उल फितर का भी होना है)