RoseMall365.fun
Telegram Group

Baba Vanga: बाबा वेंगा की भविष्यवाणी ने उड़ाई रातों की नींद, बड़ी आबादी पर मौत का ख़तरा

baba venga

Baba Vanga: बाबा वेंगा की ज्यादातर भविष्यवाणियां सही साबित हुई हैं। आपको बता दें कि बाबा वेंगा ने साल 2023 को लेकर भी कई खतरनाक भविष्यवाणियां की हैं, जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी। अगर बाबा वेंगा की यह भविष्यवाणियां सच साबित होती हैं, तो साल 2023 कोरोनाकाल की तुलना में ज्यादा भयानक गुजरेगा।

बड़ी आबादी पर मौत का खतरा

बाबा वेंगा ने साल 2023 को लेकर एक खतरनाक भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि इस साल खतरनाक बायोवेपन का प्रयोग देखने को मिल सकता है और अगर ऐसा होता है तो दुनिया की बड़ी आबादी पर मौत का खतरा मंडरा रहा है। बाबा वेंगा ने बायोवेपन को लेकर यह भी कहा है कि इसका इस्तेमाल किसी बड़े देश द्वारा इंसानों की वृहद आबादी पर किया जा सकता है।

Also Read -   FIFA World Cup 2022: कतर में आज से होगा फुटबॉल विश्व कप, आखिरी बार दिखेंगे मेसी-रोनाल्डो

क्या होता है बायोवेपन?

आपको बता दें कि बायोवेपन उस हथियार को कहते हैं जिसे बनाने के लिए सूक्ष्म जीवों वायरस और बैक्टीरिया का इस्तेमाल किया जाता है। यह एक तरीके का जैविक हथियार होता है जो एक बार में लाखों-करोड़ों की आबादी को मौत की नींद सुला देता है। इसके जरिए किसी तरह का विस्फोट नहीं होता बल्कि यह लोगों को बीमार बना कर मौत के घाट उतारता है।

Also Read -   Baba Vanga predictions: 2023 में हिल जाएगी धरती, बाबा वेंगा की भविष्यवाणी से लोग हो जाएंगे तबाह