Telegram Group

यूपी में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी, स्कूल-कॉलेज, दफ्तरों में मास्क लगाना अनिवार्य, जारी हुई गाइडलाइंस

यूपी में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी, स्कूल-कॉलेज, दफ्तरों में मास्क लगाना अनिवार्य, जारी हुई गाइडलाइंस

Covid-19 Guidelines in UP: देशभर में कोरोना वायरस के मामले तेजी पकड़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड के 10,158 नए संक्रमित मामले दर्ज किए गए हैं, जो कल की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय मामले अब 44,998 हो गए हैं। बढ़ते मामलों के देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार सरकारी दफ्तरों, स्कूल-कॉलेज, हॉस्पिटल, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और अन्य पब्लिक प्लेस पर फेस मास्क अनिवार्य कर दिया है।

Also Read -   बहू डिंपल के लिए प्रचार करेंगे शिवपाल यादव, स्टार प्रचारकों की लिस्ट में आजम, जया बच्चन का भी नाम शामिल

उत्तर प्रदेश में कोरोना को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की। स्कूल-कॉलेजों और सरकारी दफ्तरों में बिना फेस मास्क के किसी को एंट्री नहीं दी जाएगी। फिलहाल बिना फेस मास्क पर कोई जुर्माना नहीं लगाया है लेकिन मास्क अनिवार्य कर दिया गया है।

बुधवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में सीनियर अधिकारियों के साथ मीटिंग की और मॉक ड्रिल की समीक्षा की। मीटिंग में अधिकारियों को इस महामारी से निपतटने की तैयारी को लेकर जरूरी निर्देश भी दिए गए हैं। प्रशासन ने हेलो डॉक्टर सेवा फिर शुरू की है मरीज नंबर 0522-3515700 पर घर बैठे सलाह ले सकेंगे।

Also Read -   UP: परिवार की महिला से थे पति के संबंध, विरोध करने पर करवाचौथ से एक दिन पहले पत्नी को दी ऐसी दर्दनाक मौत