Telegram Group

Aishwarya Rai ने सरेआम लगाई पति अभिषेक बच्चन को फटकार, बेटी आराध्या ने किया बीच-बचाव

n4892375641681266363820c99eb99e69c62ee78a8d7138d43a6494698f3869b59acc4cf6c07b6d321a0523

Aishwarya Rai: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन बीते दिनों नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्च इवेंट पर बेटी आराध्या बच्चन (Aradhya Bachchan) के साथ नजर आई थीं। ऐश्वर्या के साथ उनके पति अभिषेक नजर नहीं आए, जिस कारण सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मचा। यहां तक कि कुछ लोगों ने तो ऐश और अभिषेक में अनबन की बात तक कह डाली और कयास लगाए जाने लगे कि इनमें तलाक होने वाला है। हालांकि बाद में इन दोनों के तलाक की खबर अफवाह निकली, जिसके बाद इनके फैंस की जान में जान आई।

Also Read -   डांस करते-करते स्टेज पर गिरी सपना चौधरी, दर्शक हंस-हंस कर हुए लोट-पोट

इसके बाद अब ऐश (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक (Abhishek Bachchan) का एक वीडियो सोशल वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ऐश्वर्या राय बच्चन पति अभिषेक बच्चन, बेटी आराध्या बच्चन और भांजी नव्या नवेली नंदा के साथ कबड्डी मैच एन्जॉय करती दिख रही हैं। वीडियो में एक पल ऐसा आता है जब ऐश्वर्या राय बच्चन पति अभिषेक बच्चन से नाराज होने लगती हैं। उनके गुस्से की आग नव्या नवेली नंदा के दामन तक भी पहुंच जाती है और वो भांजी को भी डांट देती हैं। मम्मी ऐश को इतना गुस्सा होते देख आराध्या बच्चन बीच बचाव किया और अपने पापा की जान बचाई। लोगों को आराध्या का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है।

Also Read -   सारा अली खान ने खटिया पर बैठकर दिए देशी पोज, देखकर हर कोई हैरान

बताते चलें कि ऐश और अभिषेक इंडस्ट्री के सबसे कूल कपल्स में से एक हैं। ये पब्लिक में एक-दूसरे का हमेशा सम्मान करते दिखाई देते हैं। इसी कारण जब इनकी ऐसी कोई वीडियो वायरल होती है तो फैंस चौंक जाते हैं। वैसे आपका ऐश-अभिषेक के इस वीडियो के बारे में क्या कहना है, हमें कमेंट में जरूर बताएं।