
दुनियाभर में फेमस होने के लिए लोग कुछ भी करने की कोशिश करते है। जिसकी वजह से लोगों को अपनी जान तक को खतरे में डाल देते हैं तो कुछ लोग अपनी जान भी गवा देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको देखकर वाकई में आपके रोंगटे कांप जाएंगे।
वायरल हो रहे इस वीडियो (Trending Video) को देखकर आपका भी कलेजा मुँह को आ जायेगा। क्योकि इस वीडियो (Shocking Video) में आपको जो नज़र आएगा वह शायद आपने फिल्मों में ही देखा हो। इस वीडियो में आप देखेंगे की समुंद्र में एक जहाज के किनारे खड़ा एक शख्स है। जिसने एकदम से जहाज से समुन्द्र में छलांग लगा देता है लेकिन वह शख्स पानी में नहीं बल्कि एक शार्क के मुँह में जा गिरता है।
दरअसल, जैसे ही वह शख्स जहाज से पानी में छलांग लगाता है, उसी दौरान एक विशालकाय शार्क पानी से निकलकर उस शख्स को अपना खाना बना लेती है। वीडियो में जिस तरह से वह विशालकाय शार्क शख्स को पलक झपकते ही अपना भोजन बना लेती है, वह नज़ारा देख लोगों के रोंगटे कांप गए हैं। सोशल मीडिया पर इस दिल दहला देने वाले वीडियो को ‘afzal__150k’ नाम के एक इंस्टाग्राम यूज़र ने शेयर किया है।