Telegram Group

महिला टीचर ने किया ऐसा डांस, देखकर युवा छात्र रह गए हैरान, लोगों ने कहा- दे दे चुम्मा

महिला शिक्षक

सोशल मीडिया पर एक महिला टीचर का डांस जबरदस्त वायरल हो रहा है। युवा छात्र तो डांस देखकर हैरान ही रह गए। वीडियो में टीचर स्टेज पर अमिताभ बच्चन की फिल्म हम के चुम्मा दे दे (Chumma De De song) गाने पर डांस करते हुए दिख रही हैं। इस उम्र में अपनी टीचर के डांस मूव्स देखकर छात्रों ने खूब तालियां बजाईं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है।

Also Read -   शत्रुघ्न सिन्हा ने सोनाक्षी सिन्हा को अपनी जायदात से किया बेदखल, सामने आई ये सच्चाई

इंस्टाग्राम अकाउंट pritykeshar पर एक टीचर का डान्सिंग अंदाज लोगों को जबरदस्त तरीके से भा रहा है। टीचर स्कूल फंक्शन के दौरान स्टेज पर चढ़ी और अमिताभ बच्चन के फेमस गाने ‘चुम्मा चुम्मा लोग’ पर ऐसा कमाल का डांस करती नजर आईं कि लोग उनकी मुस्कान और अंदाज के दीवाने हो गए। जबरदस्त डांस वीडियो को 31,000 से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है।

Also Read -   चाचा चाची ने खेत मे किया ऐसा काम, तभी छिपकर किसी ने बना लिया वीडियो, अब जमकर हो रहा वायरल