
नोएडा के डॉक्टर को बाउंसरों से पिटवाने के आरोपों में घिरे कानपुर जिले के करौली बाबा संतोष सिंह भदौरिया इन दिनों खूब चर्चा में हैं। करौली बाबा बड़ी-बड़ी समस्याओं को झाड़-फूंक और हवन अनुष्ठान से दूर करने का दावे करते हैं। तो वहीं, अब मीडिया की सुर्खियों में बने करौली बाबा ने अपने हवन की फीस को दोगुना कर दिया है। 24 मार्च को करौली बाबा संतोष सिंह भदौरिया ने ऐलान किया कि उनके यहां एक दिवसीय हवन की फीस अब 2.51 लाख रुपये होगी। हालांकि, अभी तक यह फीस 1.51 लाख रुपए थी।
दरअसल, करौली बाबा के आश्रम में पहुंचे मीडिया कर्मियों ने भक्तों से ली जा रही भारी भरकम फीस को लेकर सवाल किया। तो करौली बाबा संतोष सिंह भदौरिया ने कहा कि लोग डॉक्टर को भी इलाज के लिए फीस देते हैं। असाध्य रोगों के लिए वह लाखों रुपये खर्च करते हैं, वैसे ही यहां भी फीस लगती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करौबी बाबा संतोष सिंह भदौरिया ने इस दौरान हॉल में बैठे करीब 200 भक्तों के बीच में माइक से ऐलान किया कि त्वरित लाभ के लिए किए जाने वाले एक दिवसीय हवन के लिए अब से 2.51 लाख रुपये की फीस देनी होगी। हालांकि, अभी तक यह फीस 1.51 लाख रुपए थी।