तमन्ना भाटिया ने नीले रंग की साड़ी में दिखाया देसी अंदाज, पोज देखकर लगेगा शॉक!

0
Advertisement
Picsart 23 03 07 13 07 54 581 2

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपनी एक्टिंग और फैशन स्टाइल से हर किसी का दिल जीत लेती हैं। साउथ के साथ ही एक्ट्रेस अपनी पहचान बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी बना चुकी हैं।

एक्ट्रेस ने लेटेस्ट फोटोज में नीले रंग की जालीदार साड़ी को पहनी हुई है, ये साड़ी देवनागरी कपड़ों के लेबल से है। एक्ट्रेस ने इस साड़ी को भारी भारतीय ज्वैलरी के साथ कैरी किया है, जो पारंपरिक लुक देने में कामयाब हो रहा है। ये लुक किसी भी नई दुल्हन के लिए एकदम सही है

Also Read -   Monalisa in Saree Photos: पीली साड़ी में मोनालिसा ने बिखेरे हुस्न के जलवे, हॉट अदाओं ने बढ़ाया पारा

नीली साड़ी में दिखाया देसी अंदाज

तमन्नाह की जालीदार साड़ी नीले शेड में आती है जिसमें सिल्वर फ्लोरल कढ़ाई की गई है। इस खूबसूरत साड़ी को एक नीले मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया गया है। जिसमें एक प्लंजिंग यू-नेकलाइन है। इसी के साथ इस ब्लाउज में फुल स्लीव्स दी गई हैं, जिसपर भारी चांदी की कढ़ाई और एक मिड्रिफ-बारिंग हेम है। तमन्ना ने साड़ी को पारंपरिक तरीके से लपेटा, जिससे उनका लुक एलिगेंट और ग्रेसफुल नजर आया।

Also Read -   Poonam Pandey ने न्यूड फोटोशूट से मचाया बवाल, तस्वीरें देख आहें भरते रह गए फैन्स

सिंपल है स्टाइलिंग

इस लुक के साथ एक्ट्रेस ने सॉफ्ट वेवी कर्ल में अपने बालों को कैरी किया था। इस सुंदर सी ड्रेस में उन्होंने अपने लुक को पूरा करने के लिए कम से कम मेकअप लुक को चुना था। जिसमें न्यूड आईशैडो, ब्लैक आईलाइनर, ब्लैक कोहल, मस्कारा, परफेक्ट आईब्रो, कंटूरेड गाल और ब्लश पिंक लिपस्टिक के शेड में तमन्ना बेहद सुंदर लग रही थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here