Advertisement
लखनऊ। यूपी में योगी सरकार (Yogi Government) इस बार नई पहल करते हुए नवरात्रि (Navratri) में दुर्गा सप्तशती (Durga Saptashati) और रामनवमी (Navratri) पर अखंड रामायण (Akhand Ramayana) का पाठ करवाएगी।
इस दौरान सरकारी तौर पर कार्यक्रमों का आयोजन होगा। यूपी के देवी मंदिरों, शक्तिपीठों में दुर्गा सप्तशती पाठ देवी गायक देवी जागरण, झांकियां अखंड रामायण का पाठ का आयोजन होगा।
यूपी के जिला तहसील और ब्लॉक स्तर पर देवी आयोजन समितियां गठित की जाएगी। योगी सरकार (Yogi Government) सांस्कृतिक आयोजनों के लिए हर जिले को एक-एक लाख रुपये मुहैया कराएगी। यूपी (UP) के सभी डीएम (DM) को देवी मंदिर और शक्ति पीठों में कलाकार चयन और समितियां बनाने के निर्देश दिए गए हैं।