Womens Premier League 2023: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) के पहले सीजन का आगाज होने में कुछ ही दिन बचे हैं। फैंस इस टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्साहित हैं। महिला आईपीएल का 4 मार्च से आगाज होने जा रहा है। अब बीसीसीआई (BCCI) ने वीमेंस प्रीमियर लीग के मैचों की टिकट की जानकारी साझा कर दी। सीजन का पहला मुकाबला गुजरात जाइंट्स मुंबई इंडियंस महिला टीम के बीच 4 मार्च को नवी मुंबई स्थिति डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।
वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन के सभी मैचों की टिकट ऑनलाइन बुक माय शो की एप वेबसाइट पर होगी। इस सीजन के लिए BookMyShow वीमेंस आईपीएल का आधिकारिक टिकटिंग पार्टनर है। WPL 2023 के मैच टिकटों से संबंधित कोई भी जानकारी फैंस को चाहिए तो वह बुक माय शो से हासिल कर सकते हैं।
WPL की ऑनलाइन टिकट किस तरह से खरीदें?
बीसीसीआई ने मैचों की टिकट की ऑनलाइन बिक्री को लेकर जानकारी साझा कर दी है, लेकिन ऑनलाइन टिकट को कैसे खरीद सकते हैं इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
कब शुरू होगी WPL टिकटों की बिक्री?
4 मार्च को खेले जाने वाले सीजन के पहले मुकाबले की टिकट की ऑनलाइन बिक्री को शुरू कर दिया गया है। फैंस BookMyShow की ऐप वेबसाइट से टिकट को खरीद सकते हैं।
WPL मैचों की टिकट कितने रुपए में हैं?
WPL 2023 की मैचों की टिकट की बात करें तो पुरुष दर्शकों को मैच देखने के लिए 100 या फिर 400 रुपए की टिकट खरीदनी होगी। वहीं बीसीसीआई ने महिला दर्शकों के लिए बड़ा फैसला किया है। वीमेंस आईपीएल के पहले सीजन के लिए स्टेडियम में महिला फैंस की एंट्री को एकदम फ्री रखा गया है। कोई भी महिला किसी भी उम्र की स्टेडियम मैच का फ्री में लुफ्त उठा सकती हैं।