RoseMall365.fun
Telegram Group

यूपी विधानसभा के बाहर महिला नेता ने पढ़ी नमाज, तस्वीर वायरल होने पर दिया जवाब

यूपी विधानसभा के बाहर महिला नेता ने पढ़ी नमाज, तस्वीर वायरल होने पर दिया जवाब

लखनऊ। यूपी विधानसभा के बाहर एक महिला ने नमाज को पढ़ा और उसकी तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। तस्वीर वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। वहीं यूपी पुलिस भी हरकत में आ गई। दरअसल वह तस्वीर सामाजिक कार्यकर्ता और आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) की नेता सय्यद उज्मा परवीन की थी, जिसे उन्होंने अपने ट्विटर से साझा किया था।

तस्वीर साझा करते हुए परवीन ने लिखा कि लखनऊ विधानसभा के सामने असर की नमाज अदा की, जो यह कहते हैं हमारी नमाज पर पाबंदी लगा देंगे तो हम भी अपने हिंदुस्तान की हर सरजमीन पर नमाज पढ़कर दिखा देंगे। हमारा देश आजाद है इसीलिए मुझे आजादी से नमाज पढ़ने का अधिकार है।

Also Read -   यूपी सरकार ने किया बड़ा बदलाव, अब जमीन खरीदने के लिए नहीं करना होगा ये काम

परवीन के यह तस्वीर साझा करने के बाद देखते-देखते सुर्खियों में आ गई। सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी तो उज्मा परवीन ने एक पोस्ट लिखा अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि मकसद किसी धर्म को चोट पहुंचाना या विवाद करना नहीं मैं रोजे से थी और मेरी असर की नमाज कजा हो रही थी। मैंने नमाज अदा की मेरे हिंदुस्तान की सर जमीन आजाद है इसलिए मैंने अपनी नमाज अदा की। परवीन ने कहा कि मैं बॉर्डर पर अपने देश के लिए लड़ने जाती वहां भी नमाज का वक्त होता तो मैं नमाज जरूर पड़ती।

Also Read -   नाबालिग की सहमति से भी शारीरिक संबंध बना है तो उसकी मर्जी का महत्व नही- इलाहाबाद हाइकोर्ट

परवीन ने कहा कि उन्होंने ऐसा कर कोई गुनाह नहीं किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, उज्मा परवीन ने नमाज विधानसभा के बाहर और बाबूभवन के पास चबूतरे पर पढ़नी पढ़ी। उधर, लखनऊ के संयुक्त पुलिस आयुक्त उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने तस्वीर को लेकर मंगलवार बयान दिया कि फोटो कब की है, किस जगह और किस परिस्थिति में ऐसा किया गया, ये जांच का विषय है। जांच के बाद ही कुछ पता चल पाएगा।