हरिद्वार जिले के रुड़की के नारसन क्षेत्र में बुधवार को उसी जगह पर बड़ा सड़क हादसा हुआ जहां पर मशहूर भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हुआ था. जिसमें पंत बुरी तरह घायल हो गए थे।
ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट पिछले साल 30 दिसंबर को हुआ था। नारसन कस्बे के पास ऋषभ पंत की कार मोहम्मदपुर जट्ट के पास हाईवे पर कट के पास हादसे का शिकार हो गई थी और कल एक बार फिर इसी जगह पर एक कार आगे जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को बचाने के चक्कर में रेलिंग तोड़ते हुए पलट गई।
हाईवे पर दूर तक घसीटती चली गई कार
पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में हादसे की लाइव तस्वीरें रिकॉर्ड हो गई। इस हादसे में ग्रेटर नोएडा के 4 लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि साइड से निकल रही हरियाणा रोडवेज की बस से टकराने के बाद कार डिवाइडर तोड़ते हुए हाईवे पर दूर तक घिसटती चली गई।
कार की स्पीड इतनी थी कि वह काबू नहीं हो पाई। वहीं, मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और हाईवे पर काफी देर तक जाम लगा रहा। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को क्रेन के जरिए साइड कराया और जाम को खुलवाया।