Video : तेज रफ्तार कार से टकराए बाइक सवार, गाड़ी के उड़ गए परखच्चे, लेकिन बच गई जान

0
Advertisement
Screenshot 2023 03 19 13 01 14 760 com.eterno

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक तेज रफ्तार कार और एक बाइक की टक्कर को देखा जा सकता है। इसी दौरान पीछे से आ रहा एक अन्य बाइक सवार भी कार से टकरा जाता है, उसके बाद क्या होता है, ये आप इस वीडियो में देख सकते हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया में खूब पसंद किया जा रहा है। साथ ही तमाम यूजर्स इस वीडियो को देखकर अपनी प्रतिक्रिया भी रहे हैं।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़क किनारे बाइक रिपेयरिंग की एक दुकान के बाहर एक शख्स बाइक ठीक कर रहा है। ये पूरा नजारा वहीं लगे एक सीसीटीवी कैमरे का है। शख्स बड़े इत्मिनान से बाइक को ठीक कर रहा है तभी बाईं ओर से एक तेज रफ्तार कार आती नजर आई और दाईं ओर से एक तेज रफ्तार बाइक वाला भी आ गया। जैसे ही वह बाइक रिपेयरिंग शॉप के सामने पहुंचे आपस में टकरा गए। कार के ड्राइवर ने जब तक ब्रेक लगाए तब तक बाइक सवार कार से टकरा गया। जिससे कार बाइक के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए।

Also Read -   देसी भाभी ने गानें पर मटकाई अपनी कमर, कातिलाना अदाओं ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा

कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह से टूट गया जबकि बाइक क्षतिग्रस होकर सड़क के बीचों बीच गिर गई। वहीं बाइक सवार टक्कर के बाद कार की छत पर गिरा और ब्रेक लगने के बाद कार की विंडशील पर फिसलते हुए सड़क पर गिर गया। उसके बाद बाइक सवार उठकर बाइक रिपेयरिंग शॉप की ओर आता दिखाई दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here