Vi ने पेश किया नया रिचार्ज प्लान, 401 रुपये में फ्री कालिंग के साथ बहुत कुछ

0
Advertisement
Vi

टेलीकॉम सेक्टर में ग्राहकों को खोने के बाद भी Vodafone idea नए-नए प्लान लॉन्च कर रही है। वहीं, इसी कड़ी में कंपनी ने एक नया प्लान पेश किया है, जिसकी कीमत 401 रुपये है।

हालांकि, कंपनी ने यह प्लान पोस्टपेड ग्राहकों के लिए पेश किया है। इसमें Sun NXT का प्रीमियम एचडी सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। यानी इसमें तमिल, मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं का कंटेंट देखने को मिलेगा। इसके अलावा ग्राहकों को फ्री कॉलिंग, डाटा और एसएमएस का लाभ दिया जा रहा है।

Also Read -   Flipkart पर 15 हजार रुपये से कम में मिल रहा जबरदस्त फ़ीचर्स वाला स्मार्टफोन

Vi Rs 401 postpaid plan के लाभ

अगर बात करें Rs 401 Vodafone postpaid plan की तो यह एक मंथली प्लान है, जिसमें यूजर्स को कुल 50GB 4G डाटा मिलेगा। वहीं, इसमें मंथली 3,000 SMS, अनलिमिटेड वॉयस कॉल सभी नेटवर्क पर फ्री मिलेगी। इसके अलावा ग्राहकों को पहले महीने में 50GB एडिशनल डाटा मिलेगा लेकिन, इसके लिए आपको इस प्लान को ऑनलाइन लेना पड़ेगा। साथ यूजर्स को 12PM से 6AM तक अनलिमिटेड 4G डाटा मिलेगा।

Also Read -   5000 रुपये सस्ता हुआ Motorola का यह फोन, जानें कितने रुपये में फोन खरीद सकेंगे आप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here