उर्फ़ी जावेद ने बांस से बनाई ऑउटफिट ड्रेस, लोगों ने किए भद्दे-भद्दे कॉमेंट

0
Advertisement
उर्फ़ी जावेद अतरंगी अंदाज

उर्फी जावेद ने एक बार फिर नया कारनामा कर लोगों को हैरान कर दिया है। दरअसल, इस बार उर्फी ने बिल्कुल हटकर लुक अपनाया है जिसके बारे में बहुत से लोग तो कल्पना भी नहीं कर सकते। उर्फी ने इस बार बांस की टोकरी से अपना ऑउटफिट बनाया है।

वीडियो में पहले सिर्फ दो टोकरियां दिखाई जाती हैं तथा उसके बाद उस टोकरी से बने ऑउटफिट में उर्फी पोज दे रही होती हैं। वही अपने इस ऑउटफिट के साथ उर्फी ने गोल्डन हाई हील्स मैच किए।

Also Read -   खूबसूरती में किसी एक्ट्रेस से कम नही है नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी, तस्वीरे देख हो जाओगें घायल

वीडियो हो रहा वायरल

उन्होंने न्यूड मेकअप किया है तथा पिंक लिपस्टिक लगाई है। वीडियो शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन में लिखा, ‘यह बांस की टोकरी से बना है। मुझे लगता है यह एक खत्म होता हुआ आर्ट है। मुझे हमेशा आश्चर्य होता रहा है कि कैसे बांस की इन पतली डंडियों से इतने कमाल के बर्तन, कुर्सियां, टेबल बनाई जाती है। कमाल है।’

Also Read -   इस Web Series ने हॉट सीन देकर छुटाएं पसीने, इसके आगे आश्रम वेब सीरीज भी फ़ैल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here