Advertisement
UP Weather Alert: मार्च महीने की शुरुआती दिनों में लगातार तेज गर्मी के बाद पिछले कुछ दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। पिछले दो दिनों से सुबह के समय तापमान में बढ़ोतरी रुक गया है।
यूपी की राजधानी लखनऊ में बारिश शुरू हो गई है। आंचलिक मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। अगले 4 दिनों तक प्रदेश में ओलावृष्टि, आंधी-बिजली के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
16 मार्च से लेकर अगले 4 दिनों तक लगातार लखनऊ समेत दूसरे जिलों में आंधी-तूफान के साथ ही हल्की और तेज बारिश होने के आसार जताए जा रहे हैं। वहीं, 16 मार्च से लेकर के 20 मार्च तक यूपी के दूसरे जिलों में भी बारिश हो सकती है।