Advertisement
UP Nikay Chunav: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव अप्रैल-मई में होना तय है। यूपी सरकार द्वारा गठित पांच सदस्यीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रिपोर्ट सौंप दी है। इसके चलते निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण, दावे और आपत्तियां प्राप्त करने के लिए 17 मार्च तक समय दिया गया है। दावे और आपत्तियों का निस्तारण 18 मार्च से 22 मार्च तक किया जाएगा। दावे और आपत्तियों के निस्तारण के बाद सूचियों की पांडुलिपियां तैयार कर अंतिम रूप से तैयार निर्वाचक नामावलियों का एक अप्रैल को प्रकाशन हाेगा। मगर, मतदाता 17 मार्च तक अपना नाम वार्ड की सूची में सम्मिलित करा सकते हैं।