Telegram Group

UP Nikay Chunav 2023 : योगी कैबिनेट ने OBC आरक्षण को दी मंजूरी,जानें कब जारी होगी अधिसूचना ?

UP Nikay Chunav 2023 : योगी कैबिनेट ने OBC आरक्षण को दी मंजूरी,जानें कब जारी होगी अधिसूचना ?

लखनऊ। यूपी के सीएम Yogi Adityanath की कैबिनेट बैठक में 22 अहम प्रस्‍तावों पर मुहर लगी है। इनमें आरक्षण संशोधन प्रस्‍ताव को मंजूरी मिल गई है। 48 घंटों में निकाय चुनाव (Nikay Chunav) की अध‍िसूचना जारी हो सकती है।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में सामान्य नगरीय निकाय निर्वाचन-2023 (General Urban Body Election-2023) उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम-1916 (Uttar Pradesh Municipality Act-1916) एवं उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम-1959 (Uttar Pradesh Municipal Corporation Act-1959) में संशोधन संबंधी अध्यादेश को रखा गया और मंजूरी दे दी गई। इसके साथ ही कुल 2 प्रस्तावों को योगी कैबिनेट की मुहर लगी है।

Also Read -   सीएम योगी ने रातों रात दी बड़ी चेतावनी, प्रदेश में अवैध स्टैंड लेकर दिशा-निर्देश, तुरंत पढ़े खबर

पिछड़ा वर्ग आयोग ने राज्य सरकार को आबादी के अनुपात व ट्रिपल टेस्ट के आधार पर ओबीसी के लिए सीटें आरक्षित करने का सुझाव दिया है। अभी आरक्षण प्रदेश स्तर पर आबादी के हिसाब से सीटों को बांटते हुए किया जाता है। इससे पिछड़ों को वास्तविक लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसी को देखते हुए मेयर सीटों का आरक्षण प्रदेश, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मंडल और नगर पंचायत अध्यक्ष सीटों का आरक्षण जिला स्तर पर आबादी और सीटों के अनुपात पर करने का सुझाव है। सुझाव के आधार पर ही इसका अधिनियम में प्रावधान किया गया है।

Also Read -   यूपी निकाय चुनाव मतगणना आज , विजय जुलूस निकालना चुनाव आयोग ने किया प्रतिबंधित