नगर पालिका और नगर पंचायत चुनाव के लिए अब इंतजार ज्यादा नहीं बचा है। अप्रैल महीने में नगर पालिका व नगर पंचायत चुनाव के लिए बिगुल बज जाएगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशन पर जिला मजिस्ट्रेट ने कार्यक्रम आदेश जारी कर दिया है। जिसके अनुसार अप्रैल महीने के पहले दिन निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाश किया जाएगा। इसके बाद निकाय चुनाव को लेकर आयोग से आचार संहिता लागू होगी।
शुक्रवार को डीएम मनोज कुमार ने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कार्यक्रम आदेश जारी किया है। जिसमें नगरीय निकाय चुनाव को लेकर ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन से लेकर अंतिम प्रकाशन तक का कार्यक्रम तय किया है। अलग-अलग तारीख अवधि के बीच प्रक्रिया को पूर्ण किया जाएगा। एक अप्रैल को निर्वाचक नामावलियों को अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद आदर्श आचार संहिता लागू होगी और निकाय चुनाव का बिगुल बज जाएगा।
बता दें कि नगर निकाय में आरक्षण को लेकर दिसंबर 2022 में चुनाव टल गया था, इसलिए नगरीय निकायों में प्रशासक तैनात है। निकाय चुनाव को लेकर लोगों को बेसब्री से इंतजार है।