भूकंप से तड़प रहे तुर्की को जिस भारत ने ऑपरेशन दोस्त के जरिए मानवीय सहायता पहुंचाई, उसी तुर्की ने धोखा दे दिया। दरअसल, तुर्की हर बार की तरह इस बार भी यूएनएचआरसी में पाकिस्तान का साथ देने से बाज नहीं आया और जम्मू -कश्मीर का मुद्दा उठाकर एक तरह से भारत की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया।
तुर्की ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में आरोप लगाया कि भारत जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकारों का उल्लंघन कर रहा है। भारत लोगों की मानवाधिकार की रक्षा नहीं कर रहा है।
भारत ने तुर्की को दिया करारा जवाब
वहीं तुर्की के बयान पर भारत ने भी करारा जवाब दिया। संयुक्त राष्ट्र में भारतीय प्रतिनिधि सीमा पूजानी (Seema Pujani) ने तुर्की के बयान पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि तुर्की को हमारे आंतरिक मामलों पर अवांछित टिप्पणी करने से बचना चाहिए। कश्मीर पर तुर्की की टिप्पणी भारत द्वारा भूकंप प्रभावित राष्ट्र को मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए ‘ऑपरेशन दोस्त’ शुरू करने के कुछ ही दिनों बाद आई है।