Telegram Group

सोने चांदी के भाव मे भारी गिरावट, खरीदने के लिए लगी लाइनें, जानें आज कितने घटे दाम

gold 54

भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई है। सोने की कीमत 59 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है। वहीं, चांदी का भाव 69 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 59003 रुपये है। जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) 69580 रुपये है।

Also Read -   घर बैठे मोबाइल से चेक कर सकते है PF खाते का बैलेंस, जानें क्या है इसका आसान तरीका ?

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, शुक्रवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 59653 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज सुबह 59003 रुपये पर आ गया है। इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी सस्ता हुआ है।

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम घटकर 58767 रुपये पहुंच गए हैं। वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 54046 रुपये का हो गया है। इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 44252 पर आ गए हैं। वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज सस्ता होकर 34516 रुपये में आ गया है। इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 69580 रुपये की हो गई है।

Also Read -   LPG Cylinder Price: एलपीजी सिलेंडर 83 रुपये हुआ सस्ता, खुशी से नाचने लगे लोग, जानें रेट्स