एक युवक ने स्ट्रीट डाग की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। स्ट्रीट डाग को पीटने का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ तो पशु प्रेमी इकट्ठे होकर जनकगंज थाने पहुंचे। जनकगंज थाना पुलिस ने इस मामले में एफआइआर दर्ज कर ली है।
श्रीराम कालोनी में वीरेंद्र झा रहता है। एक स्ट्रीट डाग यहां लोगों पर भौंकता था। वीरेंद्र कई दिनों से स्ट्रीट डाग को घर से आते-जाते मारता था।
शुक्रवार को तो उसने क्रूरता की हद पार कर दी। उसने स्ट्रीट डाग को लाठी से बेरहमी से पीटा। स्ट्रीट डाग की सांसें थम गई, इसके बाद भी युवक उसे पीटता रहा। उसके इस अमानवीय कृत्य का वीडियो पास में ही रहने वाले युवक ने मोबाइल में रिकार्ड कर इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर दिया। इसकी सूचना जब पशु प्रेमियों को मिली तो वह पहुंचे।