उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में शादी के कुछ ही दिन बाद दूल्हा और दुल्हन में कुछ ऐसे अजीब मामले पर इतनी बड़ी अनबन हो गई कि मामला पंचायत तक पहुंचा।
बताया जा रहा है कि शादी के बाद सुहागरात पर दुल्हन ने दूल्हे से कुछ ऐसी डिमांड कर दी, जिसको दूल्हा पूरा नहीं कर पाया, जिसके बाद बात पंचायत तक पहुंच गई और मामले का निपटारा पंचायत ने ही कराया।
जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद के डिलारी क्षेत्र के एक गांव में आठ दिन पहले एक युवक की भोजपुर इलाके के एक गांव की रहने वाली युवती से शादी हुई थी। शादी ब्याह सब अच्छे से पूरा हुआ। शादी के बाद दोनों पक्षों के परिवार वालों के साथ नवविवाहित जोड़ा भी काफी खुश था, लेकिन मामला सुहागरात के दिन बिगड़ गया, जिसके बाद ससुराल से विदा होकर मायके गई दुल्हन ने वापस लौटने से इनकार कर दिया।
ऐसे बिगड़ी दोनों के बीच बात
दरअसल, हुआ यूं कि सुहागरात के दिन दुल्हन ने मुंह दिखाई में दूल्हे से 20 हजार रुपए की फरमाइश रख दी, हालांकि दुल्हा नेग के तौर पर सात हजार रुपये देने लगा। लेकिन दुल्हन ने लेने से साफ इनकार कर दिया, जिसके बाद दोनों के बीच अनबन हो गई और मामला काफी बढ़ गया। ऐसे में दोनों के बीच ठन गई और उसके बाद पग फेरे की होने वाली रस्म के बाद दुल्हन मायके चली गईं और वापस आने से साफ मना कर दिया।
दुल्हन को समझाने में छूटे परिवार के पसीन
मामला बिगड़ा तो पति-पत्नी के बीच की बात घर परिवार के लोगों में आ गई। लड़के सहित दोनों पक्ष के लोगों ने दुल्हन को समझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वो मामने को तैयार नहीं हुई। बात बिगड़ते देख पंचायत बुलाई गई, जिसमें कई लोगों ने दुल्हन को समझाया। तब जाकर दुल्हन अपने पति के साथ घर जाने के लिए तैयार हुई।