लड़की को काटने वाला जादू दिखा रहा था जादूगर, तभी एक बंदे ने खोल दी सारी पोल

0
Advertisement
लड़की को काटने वाला जादू दिखा रहा था जादूगर, तभी एक बंदे ने खोल दी सारी पोल

वायरल डेस्क। ऐसा कहा जाता है कि जादू-वादु कुछ नहीं होता है, सब नजर का धोखा होता है. जादू दिखाने वाले अपनी कला में बहुत निपुण होते हैं और मैजिक ट्रिक्स की बदौलत आसानी से लोगों की आंखों में धूल झौंक देते हैं।

वायरल हो रहा वीडियो भी एक जादूगर की हाथ की सफाई से रिलेटेड है, लेकिन 10 सेकंड में ही उस जादूगर के जादू की पोल वहीं मौजूद एक बंदा खोल देता है और जादूगर अपना सा मुंह लेकर रह जाता है।

जादू का ये मजेदार वीडियो (Funny Video) सोशल मीडिया पर खूब देखा रहा है. इस वीडियो की शुरुआत देखकर आप भी चौंक जाएंगे और सोचेंगे कि ये जादू, जादूगर ने कैसे किया होगा. वीडियो में शरीर को आधा कटा हुआ दिखाया गया है, स्कर्ट पहनी महिला के सिर्फ पैर चलते-फिरते दिखाई देते हैं. जादू देखने वालों को महिला का आधा शरीर ही नजर आ रहा होता है, जबकि शरीर का आधा हिस्सा गायब दिखाई देता है. ये पूरा नजारा देख दर्शक रोमांच से भर जाते हैं. जादूगर टेबल को इधर-उधर भी करता है ये दिखाने के लिए कि महिला की टांगे असली हैं और वो जिंदा भी है…आप भी इस नजारे को देख कुछ देर के लिए हैरान रह जाएंगे, लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है जिसे देख पूरे जादू की असलियत सामने आ जाती है।

Also Read -   आपके पास है एक रुपये का ये सिक्का, तो आप भी बन जाएंगे लखपति, जानिए कैसे?

वीडियो देखिए:

बंदे ने खोली जादू की पोल…

वीडियो में आगे आपने देखा कि वहीं दर्शकों में मौजूद एक बंदा इतनी देर में जादूगर के पास जाता है और टांगों को ऊपर लगी स्कर्ट को उठाकर फेंक देता है और टेबल को खोलकर उसमें से एक लड़के को निकालता है जो महिला बना हुआ था. ये सब यह देखकर वहां मौजूद लोग शॉक्ड रह जाते हैं… लो और दिखा को जादू…ये कोई जादू नहीं था बल्कि सब इस टेबल का कमाल था जो लोगों को धोखा दे रही थी।

Also Read -   माँ ने यमराज के हाथों से छीनी अपने बेटे की जिंदगी, वीडियो देखकर कांप उठेंगी रूह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here