दूल्हे के दोस्त ने शादी पर दिया ऐसा गिफ्ट, पीकर दूल्हे की आंखें निकल आई बाहर, दुल्हन हुई हैरान

0
Advertisement
dulha

Bride Groom Video: शादी में अगर दूल्हा और दुल्हन के दोस्त-यार नहीं हो तो माहौल फीका लगता है। शादी में दोस्तों द्वारा किया जाने वाला मजाक काफी मजेदार होता है। कुछ दोस्त तो अपने मस्ती-मजाक में ऐसा कर जाते हैं कि लोग सोच में पड़ जाते हैं। सोशल मीडिया पर आप अक्सर शादी के वीडियो देखते होंगे, लेकिन एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे। शादी में आए दोस्त ने दूल्हे संग एक ऐसा मजाक किया, जिसे देखकर आप भी हंस पड़ेंगे और शेयर किए बिना खुद को रोक नहीं पाएंगे।

Also Read -   बहन ने भाई के साथ की शादी, फिर हो गई प्रेग्नेंट, तब जाकर खुला भाई-बहन का राज, उड़े दोनों के होश

दूल्हे के साथ उसके दोस्त ने किया प्रैंक

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर खड़े हुए थे। तभी उसका एक दोस्त स्टेज पर आता है और फिर दूल्हे के हाथ में कोल्ड ड्रिंक का बोतल पकड़ा देता है। दूल्हे ने कोल्ड ड्रिंक समझकर उसे जैसे ही पिया, उसके होश फाख्ता हो गए और उसकी आंखें बाहर आ गई। दूल्हे को समझ आ गया कि उसके दोस्त ने मजाक किया है और कोल्ड ड्रिंक में कोई शराब मिलाई है। पीते ही दूल्हे का एक्सप्रेशन चेंज हो गया और वह अपने दोस्त की तरफ देखने लगा। इंटरनेट पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है।

Also Read -   आपस मे भिड़ गई लड़कियां, फिर बाल पकड़कर एक दूसरे को मारे चांटे

वीडियो देखकर कई लोगों ने दिए रिएक्शन

वायरल होने वाले इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग अपनी प्रतिक्रिया वीडियो पर देने के लिए आए। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को visweshvisu नाम के अकाउंट द्वार शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक 33 लाख लोगों ने लाइक किया, जबकि एक करोड़ से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here