Sunita Baby Dance Video: सुनीता बेबी ने स्टेज पर किया धाकड़ डांस, सपना चौधरी भी हुई फेल

0
Advertisement
Sunita Baby Dance Video: सुनीता बेबी ने स्टेज पर किया धाकड़ डांस, सपना चौधरी भी हुई फेल

Sunita Baby Dance Video: सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के गाने और उनके डांस के चर्चे आपने बहुत सुने होंगे, लेकिन इन दिनों एक और नाम है, जिसके ठुमको और अदाओं के चर्चे खूब हो रहे हैं। सपना के वीडियो के तरह इन दिनों इंटरनेट पर एक और हरियाणवी डांसर तहलका मचा रही हैं।

जिनका नाम है सुनीता बेबी (Sunita Baby), जो अपने डांस के चलते काफी सुर्खियों में हैं। अपनी डांस परफॉर्मेंस से न सिर्फ ये इंटरनेट पर तहलका मचा रही हैं, बल्कि अपनी अदाओं से दिल भी लूट रही हैं, सपना की तरह इनके वीडियो पर भी लाखों व्यूज मिल जाते हैं।

Also Read -   वेब सीरीज की 'सविता भाभी' यानी रोजलिन को हुआ कैंसर, अस्पताल से तस्वीर की साझा

सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के बाद अब सुनीता बेबी (Sunita Baby) के अवतार में फैंस को नई डांसर मिल चुकी है। हाल ही में सुनीता बेबी का एक डांस परफॉर्मेंस का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो सपना चौधरी के एक गाने, ‘गोली चल जावेगी (Goli Chal Javegi)’ गाने पर जबरदस्त परफॉर्म करती दिख रही हैं।

सुनीता बेबी के डांस का निराला अंदाज देख फैंस काफी खुश हैं और झूम रहे हैं। सुनीता बेबी के इस वीडियो को यूट्यूब पर Deshi Haryanvi नाम के चैनल ने अपलोड किया है।

Also Read -   भूलकर भी परिवार के साथ न देखें ये Web Series, जमकर है बोल्ड सीन की भरमार

यहां देखिए वीडियो

सुनीता बेबी अपने डांस से इंटरनेट पर सनसनी मचाई हुई हैं। सुनीता बेबी ने एक डांसर के तौर पर अपनी अच्छी पहचान बना ली है। पिछले कुछ सालों में सुनीता बेबी ने हरियाणा में खास पहचान बनाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here