Advertisement
महाराष्ट्र से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी जमीन फाड़कर स्पीड से ऊपर की तरफ आ रहा है।
दरअसल, यहां शनिवार (4 मार्च) को सड़क के बीचोबीच पानी की पाइप लाइन फट गई। पाइप लाइन फटने से सड़कें खुल गईं और स्कूटर सवार एक महिला पानी के तेज बहाव में फंस गई। घटना यवतमाल विदर्भ हाउसिंग सोसाइटी के पास हुई हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जमीन के नीचे से जबरदस्ती पानी फूटने के बाद सड़क धंस गई है। वीडियो में गुलाबी कपड़ों में अपनी स्कूटी पर आ रही एक महिला को भी देखा गया है, जो पानी की लहर में फंस गई थी। इस घटना में वह पानी की लहर की चपेट में आ गई और घायल हो गई।