जयमाला पर खुला दूल्हे का ऐसा राज, शादी के मंडप पर पहुँच गई पुलिस, फिर एक एक कर…

0
Advertisement
जयमाला पर खुला दूल्हे का ऐसा राज, शादी के मंडप पर पहुँच गई पुलिस, फिर एक एक कर…

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बरात में दूल्हे ने ऐसा राज छिपा रखा था, जिसके भनक जयमाला तक किसी को नहीं लगी। जयमाला का कार्यक्रम होने के बाद सात फेरों की तैयारी चल रही थी, तभी मंडप पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया और वहां से लेकर चली गई।

एटा कोतवाली देहात रिसॉर्ट दखवानी में बुलंदशहर थाना स्याना के गांव हरनाम सिंह निवासी दूल्हा कपिल कुमार बरात लेकर आया था। धूमधाम से घुड़चढ़ी हुई और बारात बैंड बाजों के साथ मैरिज होम तक पहुंची। बराती दावत खाने में व्यस्त थे और उधर जयमाला पड़ रही थी। जयमाला का कार्यक्रम होने के बाद ही अचानक समारोह में आए कुछ लोगों ने शोर-शराबा शुरू कर दिया।

Also Read -   UP Nikay Chunav: कब होगा नगर चुनाव की तारीखों का ऐलान और क्या हो सकता है बदलाव, जानें आरक्षण

दरअसल ये लोग कोई और नहीं, बल्कि दूल्हे की पहली पत्नी के भाई थे। उन लोगों ने दुल्हन पक्ष के लोगों को दूल्हे की हकीकत बताई, दो वे हैरान रह गए। मामला खुला तो दुल्हन के परिजनों ने पुलिस को बुला लिया। इसके बाद उन लोगों ने शादी में खर्च किए 15 लाख रुपये की डिमांड रख दी। पुलिस की मौजूदगी और हंगामे को देख बराती वहां से एक-एक कर भाग निकले।

Also Read -   Neha Singh Rathore Notice: नेहा सिंह राठौर की बढ़ीं मुश्किलें, पुलिस ने पूँछे 7 सवालों के जवाब, दिया 3 दिन का समय

वहीं पुलिस ने दूल्हा कपिल और उसके पिता बाबूराम को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने दुल्हन के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने धोखे से दूसरी शादी करने के लिए आने वाले दूल्हे को जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here