Telegram Group

विश्व कप 2023 से साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज होंगे बाहर, 7 टीमों ने किया ICC WORLD CUP 2023 के लिए क्वालीफाई

ICC WORLD CUP 2023

ICC WORLD CUP 2023: वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में साल होने वाला है क्रिकेट का यह सबसे बड़ा महाकुंभ अक्टूबर और नवंबर के महीने में खेला जाएगा। आपको बता दें कि BCCI ने इससे संबंधित सारे अपडेट्स भी सबके सामने रखती है। हालांकि वनडे वर्ल्ड कप के इस 13वें एडिशन को जीतने के लिए सभी टीमें पूरी मेहनत के साथ मैदान पहुंचेंगे, लेकिन हाल ही में आईसीसी द्वारा रिलीज वनडे टीमों की रैंकिंग ने दो बड़ी टीमों को झटका दे दिया है।

इन तीन टीमों में से मिलेगा किसी एक को मौका

हाल ही में जारी आईसीसी की वनडे रैंकिंग के मुताबिक वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका आठवें नौवें और दसवें नंबर पर है। तीनों तीनों में से वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप में सीधे पहुंच सकती हैं, लेकिन इसके लिए न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच चल रही थी मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को श्रीलंका को करीब 3-0 से करारी शिकस्त देनी होगी।

Also Read -   भारत को मिला सबसे खूंखार गेंदबाज, टीम पर काल बनकर टूटता है ये खिलाड़ी

अगर ऐसा होता है तो वेस्टइंडीज सीधे वर्ल्ड कप में प्रवेश कर जाएगी। अफ्रीका और श्रीलंका 2जी मामले में होने वाले वर्ल्ड सुपर लीग के क्वालीफाइंग राउंड में हिस्सा लेना होगा, तभी वह वनडे वर्ल्ड कप में प्रवेश कर पाएगी।

इन टीमों ने किया सीधा प्रवेश

बता दें आईसीसी ने जो रैंकिंग जारी की हैं उसके मुताबिक 7 टीमें इस वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान. जैसी टीमों ने सीधा प्रवेश किया हैं।

हालांकि इन सब चीज़ों के बीच में चिलचस्प बात बात ये है कि अपने बेहतर प्रदर्शन के दम पर नई टीम अफगानिस्तान ने श्रीलंका, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों को पीछे छोड़ते हुए विश्व कप का खेलने का टिकट हासिल कर लिया है।

Also Read -   पाकिस्तान में हो सकता है एशिया कप 2023 का आयोजन, भारत ने मैच को लेकर किया बड़ा फैसला

टीम इंडिया के पास है शानदार मौका

बता दें कि ऐसा पहली बार है जब भारत अकेले ODI वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी कर रहा है। ऐसे में टीम इंडिया के पास एक शानदार मौका है। ऐसे में तीसरी बार वनडे विश्व कप का विजेता बनने का।

बता दें कि भारत ने कपिल देव की कप्तानी में 1983 में पहली बार विश्व विजेता बनी। 2011 में मुंबई में श्रीलंका को हराकर दूसरी बार भारत ने वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था। वहीँ टीम इंडिया ने 2019 में हुए आखिरी वनडे विश्व कप को इंग्लैंड ने जीता था.