Sapna Choudhary ने पठानी सूट में नंगे पांव किया मजेदार डांस, डीजे की धुन में मटकाई कमर

0
Advertisement
Sapna Choudhary

Sapna Choudhary Dance Video: सपना चौधरी की कोई ना कोई वीडियो इंटरनेट पर छाई रहती है। सपना चौधरी ने एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह पठानी सूट पहने हुए स्टेज पर कैटवॉक करती हुई डांस करती नजर आ रही हैं। सपना चौधरी की इस वीडियो में आप उन्हें नंगे पाव पायल पहने हुए मजेदार डांस करते देख सकते हैं।

Also Read -   शमा सिकंदर ने सब कुछ दिखाया, तो देखकर यूजर्स बोले इस उम्र में भी इतनी हॉट

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का यह अनूठा अंदाज देखकर झूमने से रोक नहीं पाए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे सपना चौधरी पीला सूट पहने हुए डीजे की धुन पर नाचती गाती दिखाई दे रही हैं।

मजेदार वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि हुक स्टेप पर रील बनाओ और हमें टैग करो। सपना चौधरी पर पीला रंग खूब जंच रहा है एक्ट्रेस का ये नशीला अंदाज यकीनन आपको भी उनका कदरदान बना देगा।

Also Read -   एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने बिकिनी में कराया वीडियो शूट, ट्रॉल ने किए भद्दे कमैंट्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here