Samsung ने मार्केट में अपने नए 5G फोन Galaxy M14 5G को लॉन्च कर दिया है। यह फोन दो वेरिएंट 4GB+64GB और 4GB+128GB में आता है। सैमसंग का यह फोन कई शानदार फीचर्स से लैस है।
इसमें कंपनी ने 50 मेगापिक्सल का मैन कैमरा दिया है। इसके अलावा इसमें 6000mAh की बैटरी दी है। तीन कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन में दमदार डिस्प्ले और प्रोसेसर भी लगा है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में कंपनी 2408×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले डिजाइन वाला है। फोन में 4GB रैम और 128GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें Mali G68 GPU के साथ Exynos 1330 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे रही है।
इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
सैमसंग का यह फोन साइड-माउंटेड फिंगप्रिंट सेंसर के साथ आता है। ओएस की बात करें तो फोन में कंपनी ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OneUI ऑफर कर रही है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, 5G, ड्यूल सिम, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी और जीपीएस जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। बताते चलें कि कंपनी इस फोन को तीन कलर ऑप्शन सिल्वर, ब्लू और डार्क ब्लू में लॉन्च किया है।
कीमत और उपलब्धता
यह फोन अभी यूक्रेन में लॉन्च हुआ है। जल्द ही इसकी भारत में भी एंट्री हो सकती है। यूक्रेन में इस फोन की शुरुआती कीमत UAH 8,299 (करीब 18,300 रुपये) है।