Sahara India की 544 बीघा जमीन की खरीद पर रोक, प्रापर्टी डीलरों में हड़कंप, जानिए क्‍या है माजरा

0
Advertisement
सहारा इंडिया परिवार की सैकड़ों बीघा जमीन

सहारा इंडिया कंपनी की 544 बीघा जमीन की खरीद-फरोख्त पर जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने रोक लगा दी है। आरोप है कि निवेशकों को भुगतान करने की बजाए उन्हें गुमराह करते हुए अरबों रुपये की जमीन की खरीद-फरोख्त की जा रही थी।

एक शिकायत पर राजस्व अनुभाग के सयुंक्त सचिव ने जिलाधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने गुरुवार को जमीन की खरीद-फरोख्त पर रोक लगाने के आदेश जारी कर दिए। जिससे खरीद-फरोख्त से जुड़े प्रापर्टी डीलरों में हड़कंप मच गया।

Also Read -   उप मुख्यमंत्री की पत्नी थीं मंच पर मौजूद, बाबा रामदेव बोले- महिलाएं कपड़े न पहनें तब भी लगती हैं अच्छी

सहारा इंडिया परिवार की सैकड़ों बीघा जमीन

बहादराबाद क्षेत्र में बाईपास पर हाईवे किनारे सहारा इंडिया परिवार की सैकड़ों बीघा जमीन स्थित है। कंपनी की ओर से अपनी कई सहायक कंपनियों में निवेशकों का करोड़ों रुपये लगवाया गया है।

पिछले कुछ दिनों से इस जमीन पर प्लाटिंग का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा था। कई निवेशकों ने शासन में इसकी शिकायत की। जिसमें कंपनी पर कई गंभीर आरोप लगाते गए। निवेशकों का आरोप है, उन्हें धन लौटाने के बजाए गुमराह कर उनका धन हड़पने की कोशिश की जा रही है।

Also Read -   Amritpal Arrest: अमृतपाल भगोड़ा घोषित, अब तक 78 समर्थक गिरफ्तार, धारा 144 लागू, कई जिलों में सुरक्षा कड़ी

आरोप है कि उनकी गाढ़ी कमाई से ली गई जमीन को कंपनी के अधिकारी औने-पौने दामों में बेचकर भागने की फिराक में हैं। निवेशकों ने शासन को भेजे शिकायती पत्र में जमीन से जुड़े हुए दस्तावेज भी पेश किए। जिस पर राजस्व अनुभाग के सयुंक्त सचिव कृष्ण सिंह ने जिलाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय की ओर से जमीन की तत्काल प्रभाव से खरीद-फरोख्त पर रोक लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here