
अमेठी। सारस के दोस्त आरिफ की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। प्रभागीय वन अधिकारी ने आरिफ को नोटिस जारी किया है। इसमें वन विभाग के दफ्तर पहुंचकर बयान दर्ज कराने को कहा गया है।
2 अप्रैल तक दर्ज कराना है बयान
दरअसल, वन विभाग की ओर से जामो ब्लॉक के मंडका गांव के रहने वाले मोहम्मद आरिफ को एक नोटिस भेजा गया है। इसमें वन विभाग ने 2 अप्रैल को विभाग के दफ्तर आकर बयान दर्ज कराने को कहा है। बता दें कि आरिफ को यह नोटिस वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत भेजा गया है। आरिफ और सारस की दोस्ती के चर्चे सोशल मीडिया पर भी हो रहे हैं।