Poonam Pandey ने दुल्हन की तरह सज-धजकर बोलीं- मेरे माही के लिए, इंटरनेट पर मच गया बवाल

0
Advertisement
Poonam Pandey ने दुल्हन की तरह सज-धजकर बोलीं- मेरे माही के लिए, इंटरनेट पर मच गया बवाल

Poonam Pandey: फिलहाल नई नवेली दुल्हन की तरह हाथ में चूड़ा पहने खड़ीं पूनम पांडे हाल ही में फैंस को एक खास सरप्राइज दिया है। पूनम पांडे ने इंस्टा पर बेहद कमाल की तस्वीरें शेयर की हैं।

पूनम पांडे ने ब्लू कलर के शिमरी मिनी स्कर्ट और गोल्डन ब्लू ब्लाउज में तस्वीर साझा की है। माथे पर बिंदी और रूमाल से भी छोटा पल्लू लिए पूनम पांडे के हाथ का चमकता चूड़ा काफी शानदार लग रहा है। मांग टीका सजाए शर्माकर खड़ीं पूनम पांडे किसी शिल्पकार की मूर्ति लग रही हैं। कैप्शन में खुद पूनम पांडे ने लिखा कि ये मेरे माही के लिए है।

Also Read -   एक्ट्रेस Parineeti Chopra ने पहनी बेहद टाइट ड्रेस, हुई Oops Moment का शिकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here