देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा की सलारपुर कॉलोनी में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक महिला समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ऑन डिमांड महिलाओं को बुलाते थे और उनसे जबरन देहव्यापार करवाया जाता था। गिरफ्तार की गई महिला इस रैकेट की सरगना बताई जा रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर-39 पुलिस और AHTU टीम ने नकली ग्राहक बनकर सलारपुर गांव में सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक महिला के साथ छह अन्य लोगों को अरेस्ट किया है।
पुलिस को जानकारी मिली थी कि सलारपुर में किराये के मकान में जिस्मफरोशी कराई जा रही है। पुलिस को नकली ग्राहक बनाकर घर में भेजा गया। नकली ग्राहक द्वारा आरोपियों के साथ बातचीत करने के बाद पुलिस को इशारा किया गया, जिसके बाद पुलिस ने दबिश दी।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 मोबाइल, 2100 रुपये और आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। आरोपियों पर देह व्यापार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।