Telegram Group

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल- डीजल हुआ महंगा, आम आदमी की जेब पर पड़ेंगा असर, यहाँ चेक करें नए रेट

Petrol Diesel Prices: यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में महंगा हुआ तेल, चेक करें नए रेट

Petrol Diesel Prices: देश के सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के दामों में रोजाना होने वाले बदलाव की लिस्ट जारी कर दी है। जिसके चलते देश के कई शहरों में पेट्रोल डीजल के मूल्यों में बदलाव देखा जा रहा है।

यूपी-बिहार में महंगा हुआ तेल

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां पेट्रोल डीजल के भाव 23 पैसे चढ़े हैं। जबकि महाराष्ट्र में पेट्रोल 53 डीजल 49 पैसे महंगा हुआ है। इस कड़ी में राजस्थान में पेट्रोल 41 पैसे डीजल के भाव में 37 पैसे का इजाफा हुआ है। वहीं, मध्य प्रदेश, बिहार छत्तीसगढ़ समेत कुछ राज्यों में भी तेल के दामों में वृद्धि रिकॉर्ड की गई है। हालांकि कई राज्यों में तेल के दाम गिरे भी हैं। देश के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पेट्रोल 1.23 रुपए तो डीजल 94 पैसे टूटा है। पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी पेट्रोल डीजल के दामों में क्रमशः 29 पैसे 26 पैसे की गिरावट देखी गई है।

Also Read -   Bank Holiday in June 2023: जून में पूरे 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्दी से निपटा ले अपना काम, नही तो होंगे परेशान

देश के बड़े शहरों में पेट्रोल डीजल के भाव

शहर पेट्रोल का भावडीजल का भाव
दिल्ली96.72 रुपये89.62 रूपये
मुंबई106.31 रुपये94.27 रुपये
चेन्नई102.63 रुपये94.24 रुपये
कोलकाता106.03 रुपये92.76 रुपये
नोएडा96.65 रुपये 89.82 रुपये
गाज़ियाबाद96.58 रुपये 89.75 रुपये
लखनऊ96.47 रुपये 89.66 रुपये
पटना 107.80 रुपये 94.56 रुपये

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट

आपको बता दें की देश की सरकारी तेल कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे तेल ( Petrol Diesel Prices ) की ताजा कीमतों को लिस्ट जारी कर देती हैं। जिसके बाद देश भर में पेट्रोल डीजल की खुदरा कीमतों में बदलाव नजर आता है।

Also Read -   सोने-चांदी की कीमतों में भारी इजाफा, खरीदने वालों के रेट्स सुनकर उड़ें होश, जानें कीमत?