Telegram Group

भूकंप के तेज झटकों से डरके भागें लोग, लेकिन टीवी पर लाइव खबरें पढ़ता रहा एंकर, वायरल हुआ Video

IMG COM 20230322 1747 02 5570

सोशल मीडिया पर एक कथित पाकिस्तानी न्यूज एंकर का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उसे मंगलवार को आए तेज भूकंप के दौरान लाइव शो करते हुए देखा गया है। ऐसे में भूकंप के जोरदार झटके महसूस करने के बावजूद भी एंकर अपनी जगह से हिला तक नहीं और लाइव रिपोर्टिंग करता रहा। यही नहीं रिपोर्टिंग के दौरान उसे जरा भी घबराते और डरते हुए नहीं देखा गया है।

Also Read -   इंडोनेशिया में फिर आया शक्तिशाली भूकंप, रिक्टर स्केल पर 6.0 मापी गई तीव्रता

इस भूकंप के झटके न केवल पाकिस्तान बल्कि भारत में भी महसूस किए गए है। वायरल हो रहे इस 31 सेकेंड के वीडियो में यह देखा गया है कि कथित तौर पर पाकिस्तान के पेशावर में एक न्यूज एकंर लाइव रिपोर्टिंग कर रहा है और इस दौरान वहां शक्तिशाली भूकंप आ जाता है। ऐसे में भूकंप के तेज झटकों से न्यूज स्टूडियो हिलने लगता है और कैमरे के पीछे दिखाई दे रही कई टीवी स्क्रीन हिलने लगती है।

Also Read -   Twitter Down: ट्विटर हुआ डाउन, परेशान यूजर्स कर रहे शिकायत